सोमेश तिवारी,इंदौर
दिनांक 04.02.2024 को थाना सेक्टर। पीथमपुर की इन्डस टाउन कालोनी संजय जलाशय रोड पर स्थित अक्षय यादव के सुनसान घर में से उसी के नौकर शौकत अली ने घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये के जेवर, नगदी तथा मो.सा. चोरी करके भाग गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 454,381 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर सन्तोष दूधी के निर्देशन में टीम द्वारा मुखबिरों को सक्रिय किया गया तथा पुराने नकबजनों से भी पूछताछ की गयी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी शौकत अली पिता युसुफ अली उम्र 33 साल निवासी अर्जुन कालोनी धार जिला धार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसने फरियादी के सुनसान घर में से जेवर, नगदी व मो.सा. चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी शौकत अली के कब्जे से चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवर, नगदी व मो.सा. सहित करीब 4 लाख 50 हजार रूपये का मश्रुका जप्त किया गया है। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सन्तोष दूधी व टीम उनि, ओम प्रकाश बडोनिया सउनि के. के. परिहार, प्र. आर. सूरज तिवारी व आर. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया सायबर सेल के प्र.आर. सर्वेश सिंह सोलंकी व आर, प्रशान्त चौहान का सराहनीय योगदान रहा।