सोमेश तिवारी,इंदौर
शिवराज सिंह ने पेशाब कांड पीड़ित दशमत को घर बुलाकर उनके पैर धोए। सीएम ने दशमत को शॉल उड़ाकर उनका सम्मान भी किया। उन्होने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट किया है। शिवराज ने कहा कि मैं दशमत जी से माफी मांगता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान है।शिवराज ने दशमत को सुदामा भी कहा और कहा कि दशमत अब मेरे दोस्त हैं।