प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई। इस दौरान सरकारी मशीनरी एक तरह से चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगी। मतदान और मतगणना के बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा के साथ ही आचार संहिता हट जाती है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना इन 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम हैं क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए इन विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल की तरह भी देखा जा रहा है. इन पांचों राज्यों के जो भी चुनावी नतीजे होंगे, वो तय करेंगे कि अगली सरकार किस दल की बन सकती है. यही वजह है कि इन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश होने वाले हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. कहीं न कहीं ये 2024 की दिशा तय करेंगे. इस बार का विधानसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला है.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और मिजोरम में 18 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगेh