क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाली अंतर्राजीय गैंग, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराई।

 

सोमेश तिवारी

इंदौर

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बैंको के समान हुबहु दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाने वाला 01 डेवलपर एवं 02 संचालक सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी/कर्मचारी बनकर बैंको के नाम से बनी फर्जी वेबसाइट लिंक भेजकर लोगो की क्रेडिट कार्ड/OTP/CVV की जानकारी प्राप्त कर वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपियों के कब्जे से 28 वेबसाइट डोमेन/E–मेल ID’s सहित 62 सिमकार्ड्स ,06 मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।

क्राइम ब्रांच टीम को एक वेबसाइट से करीब 200 से अधिक लोगो के साथ ठगी करना ज्ञात हुआ है , अन्य वेबसाइट का डाटा सहित अन्य जानकारी निकली जा रही है जो लगभग 02 हजार से अधिक लोगो के साथ ठगी की गई है।

पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में इंदौर में आवेदक(1). रितेश हिरवे निवासी इंदौर के द्वारा शिकायत की गई थी की RBL bank के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लिंक भेजते हुए बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर 24,311 /– रुपए एवं (2).आवेदक जितेंद्र निवासी इंदौर के साथ क्रेडिटकार्ड डिपार्टमेंट के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लिंक भेजते हुए बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर 46,600/– रू की ऑनलाइन धोखाधडी करने संबंधित शिकायत की गई थी । जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपीयो क विरुद्ध अपराध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपियों की तकनीकी जानकारी निकालते आरोपी *(1). रितेश कुमार निवासी पश्चिम दिल्ली स्थाई निवासी बरेली उत्तर प्रदेश,(2).कुणाल मिश्रा निवासी वेस्ट दिल्ली ,(3). जितेंद्र शौकीन निवासी नजफगढ़ न्यू दिल्ली* को गिरफ्तार किया गया।

*आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक या वॉलेट कम्पनी का अधिकारी बताकर कैशबैक ऑफर्स, क्रेडिटकार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का बोलने पर जल्दबाजी में भरोसा न करे विश्वसनीयता की पूर्णरूप से जांच किए बिना कभी भी अपनी क्रेडिटकार्ड कार्ड/OTP/CVV आदि की जानकारी न देवें अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो और इस तरह के फ्रॉड की सूचना अपने नजीदी थाने एवं क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन न. 7049124445 पर सूचित करें।

Spread the love