छिंदवाड़ा के कोतवाली पुलिस थाने मे चूहे पी गये शराब

सोमेश तिवारी,भोपाल

मप्र के छिंदवाडा जिले के कोतवाली पुलिस थानै के माल गोदाम से शराब चोरी होने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। पुलिस ने प्लास्टिक की बोतलों में पैक अवैध देसी शराब जब्त की थी और बोतलों को स्टोर रूम में रख दिया था।

हालांकि, जब जब्त शराब कोर्ट में पेश करने का समय आया तो पुलिस को पता चला कि कम से कम 60 बोतलें खाली हो चुकी थीं. पुलिस के अनुसार इन बोतलों को चूहों ने खाली कर दिया! पुलिस का कहना है कि थाने की इमारत बहुत पुरानी है, जहां चूहे अक्सर घूमते देखे जाते हैं, यहां तक कि कुतरकर रिकॉर्ड भी नष्ट कर देते हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इसमे कुछ भी नया नही है।मप्र मे अक्सर चूहे ऐसी घटनाओ को अंजाम देते रहते है।

जिस मामले में शराब की बोतलें जब्त की गईं, वह मामला अभी भी अदालत में लंबित है. पुलिस अब अदालत को परिस्थिति समझाने का तरीका ढूंढने की कोशिश कर रही है, क्योंकि जब्त की गई शराब अदालत में पेश की जानी है।

Spread the love