सोमेश तिवारी,भोपाल ।
थाना कोलार रोड पुलिस ने हाईप्रोफाईल चोर दम्पत्ती को गिरफ्तार कर करीब 50 लाख रुपये के सोने के जेवर और नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 मई 2023 को कोलार रोड स्थित राजहर्ष कालोनी में फरियादी जितेन्द्र सिंह के घर पर चोरी की घटना घटित हुई थी जिसकी फरियादी ने थाने में रिपोर्ट किया कि घर के अंदर लगे सारे ताले सुरक्षित है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के तालो की नकली चाबी बना कर ताला खोलकर घर में आलमारी के अंदर रखा सेफ लाँकर चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 379/23 धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में फरियादी द्वारा चोरी गया मशरूका के संबंध मे अपने बयान मे बताया कि नगदी एवं सोने के जेवरात मिलाकर कुल करीबन 50 लाख रूपये की चारी हुई है। फूटेज एवं पूछताछ की पुष्टि के क्रम मे ज्ञात हुआ कि उक्त घटना फरियादी के पारिवारिक मित्र रूपेश राय के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फरियादी से दोस्ती कर विश्वास मे लेकर अपनी पत्नी जय लक्ष्मी राय उर्फ रेखा के माध्यम से फरियादी जीतेन्द्र सिंह की अनुपस्थिति मे उसकी पत्नी रागिनी सिंह को अपने घर मे आमंत्रित किया तथा उसे लंच कराया तथा और बाद मे घर मे अपने बच्चो के साथ व्यस्त कर बाजार से सामान खरीदने के बहाने रागिनी सिंह के पर्स से उसके घर की चाबी लेकर अपनी महरून रंग की एक्टीवा स्कूटर से रागिनी के घर जाकर आलमारी से उसका सेफ अपने घर ले आई और वापस रागिनी के साथ बातचीत मे व्यस्त हो गई और उसे आशंका न हो।
रागिनी के जाने के बाद अपनी बेटी (नाबालिग) की मदद से सेफ को तोडा और सामान निकालकर अमरनाथ रोड के पास फेक दिया। आरोपिया जयलक्ष्मी उर्फ रेखा को आशंका होने पर कि पुलिस मेरे से पूछताछ कर रही है ने चोरी का सारा सामान गेहू की बोरी मे रख दिया जिससे अगर पुलिस तलाशी भी ले तो शक न हो।
*जप्त मसरूका-*
गले का एक रानी हार 20 तोले वजनी, एक मंगलसूत्र 03 तोले, एक सोने की चेन 02 तोला, एक फ्लावर रिंग 01 तौला, चार सोने के कंगन 08 तौला, दो नग ईयररिंग 02 तोले की कीमत करीबन 3300000 एवं नगद 1718000 कुल किमती करीबन 5018000 (पचास लाख अट्टारह हजार) एवं वारदात मे प्रयुक्त महरून कलर की एक्टीवा स्कूटर
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 30 हज़ार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। पीड़ित दम्पति द्वारा भी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है।