सोमेश तिवारी,इंदौर
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14/10/2023 को मोबाईल फोन पर बात करते कोचिंग से अपने घर जा रही छात्रा के साथ मोटरसाईकल चालक पीछे से आकर, छात्रा का मोबाईल फोन झपट्टा मारकर छीन ले गया था, जिसकी रिपोर्ट,छात्रा द्वारा करने पर थाना भँवरकुआं पर अप धारा 392 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बदमाश की पहचान *आकाश उर्फ कालू चौहान निवासी चितावद काकड़ तीन ईमली बस स्टैण्ड के पीछे इन्दौर* के रुप में हुई। बदमाश से पूछताछ करते उसने उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी से फरियादिया से लूटा गया मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल क्रमांक MP09XF8098 सहित कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का मश्रूका पुलिस टीम के व्दारा जप्त किया गया । उक्त घटना के अलावा अन्य घटनाओ के संबंध में पुलिस टीम व्दारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।