विधानसभा निर्वाचन को लेकर प्रशासन मुस्तैद- जिला पंचायत सीईओ ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा मे पांचवा तथा अंतिम दिवस भी जारी रहा। गुरूवार दोपहर मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण करने जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहाँ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन सामग्री लेने से जमा होने तक का विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया की मतदान दिवस के एक दिन पूर्व जब मतदान दल को सामग्री प्राप्त होती है। उसी समय ईवीएम मशीन को कनेक्ट नहीं करना है। दिखावटी मतदान प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया तथा पीपीटी के माध्यम से भी समझाया गया तथा सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को हैंड्स ओंन प्रशिक्षण भी दिया गया।

जिला पंचायत सीईओ श्री रावत द्वारा मतदान कर्मियों को बताया गया कि दिखावटी मतदान के पश्चात ईवीएम मशीन को सीआरसी करना है, उसके पश्चात ही ईवीएम मशीन वास्तविक मतदान के लिए तैयार होगी। मतदान पूर्ण होने के पश्चात ईवीएम मशीन को क्लोज करना है। मतदान धैर्य एवं संयम से करावे जिन कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक पर लगी है उनसे डाक मत पत्र के लिए प्रारूप 12 भी जमा किए गए। जिला पंचायत सीईओ श्री रावत द्वारा प्रत्येक कक्ष में जाकर पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से निर्वाचन तथा ईवीएम से संबंधित प्रश्न भी पूछे तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नावली को भी हल करवाया गया। प्रशिक्षण में श्रुति चौधरी सीईओ नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, संजय तिवारी सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उपस्थित थे।

Spread the love