प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार आज आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ने शहर के वाहन चालकों को शहर के यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालित करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण मे समस्त आरटीओ स्टाफ, कर्मचारी, ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद केवट के साथ समस्त बड़ी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित रहे।
हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। वैध लाइसेंस के बिना वाहन संचालन नही करेंगे। बिना हेलमेट के मोटर सायकल/ स्कूटर नही चलाएंगे। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। खतरनाक ढंग से वाहन नही चलाएंगे। पैदल यात्री एवं सायकल सवार को सम्मान प्रदान करेंगे। कभी भी नशे की हालत में वाहन नही चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन / इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वाहन से किसी भी प्रकार का स्टंट नही करेंगे। शासन द्वारा समय – समय पर जारी नियमों / आदेशों का पालन करेंगे। इत्यादि बिंदुओं पर शपत ली। इस दौरान आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ने सभी नर्मदापुरम के वाहन चालकों से यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलाने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेने की अपील की।