प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
हरदा बाईपास स्थित सियाराम नगर में अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में अयोध्या धाम से पूजित कलश यहां पहुंचे हैं। शोभायात्रा में सियाराम नगर के रहवासियों सहित आसपास के लोग भी शामिल हुए । पूरे सियाराम नगर में यात्रा का भ्रमण किया गया। अक्षत कलश श्री राम मंदिर में रखा गया है। इस अवसर पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । वहीं पूजन, दीपोत्सव और महाआरती कभी आयोजन हुआ। शोभायात्रा में सुधीर जैवार, प्रमोद कुमार दुबे, सिद्धार्थ गौर, मुरारी लाल महोबिया, कैलाश यादव, विजय दुबे, विकास पारे, हर्ष हनोतिया, बी. पी. गौर सहित अन्य विशिष्ट जन शामिल हुए।