प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कलेक्टर सोनिया मीना ने की नगरीय प्रशासन अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों की समीक्षा नगरीय प्रशासन अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों की बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने निकायवार योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा कर मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी नीता कोरी सहित सभी सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में अनावश्यक देरी न हो। गुणवत्ता पूर्ण रूप समयसीमा में विकास कार्य पूर्ण किए जाएं। नगरीय प्रशासन अंतर्गत संचालित पीएम स्वनिधी सहित अन्य स्वरोजगार मूलक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं। कैंप लगाकर पीएम स्वनिधी के आवेदन प्राप्त कर उन्हें स्वीकृत और वितरित कराएं। उन्होंने अमृत योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा रेस्टोरेशन कार्य भी समय पर पूर्ण करें यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में निकाय अंतर्गत वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका नर्मदापुरम अंतर्गत ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या के निराकरण के लिए ठोस कार्यवाही के निर्देश सीएमओ नर्मदापुरम को दिए।
बैठक में सीएमओ नर्मदापुरम नवनीत पाण्डे द्वारा बैठक में निकाय अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। जिसमें आधुनिक बस स्टैंड, विभिन्न स्थानों की सड़कों का रेस्टोरेशन एवं नवीन सड़क निर्माण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इसी के साथ नगर पालिका अधिकारी सोहागपुर, माखननगर, सिवनीमालवा, बनखेड़ी एवं पिपरिया ने भी नगर पालिका द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।