प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान मे व जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित SNG स्कूल मे जिला खेल अधिकारी उमा पटेल ने बताया शतरंज प्रशिक्षण के पांचवे दिन शिविर में खिलाड़ियों ने आपस मे खेल कर नियम सीखे। प्रशिक्षक के रूप में संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री बी दुबे, एस पी मेहरा एवं दिनेश शर्मा ने बच्चों को खेलते समय ओपनिंग, मिडिल गेम एवं एंड गेम के नियम बताये।
पांचवें दिन लगभग 25 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण मे भाग लिया। तेजस मित्तल, प्रयत्न हेडॉ, राज वीर सिंह भदौरिया, शुभ साहू, अदिति यादव, नक्षत्र हैडॉ, रेवांश यदुवंशी, ईवान जैन, सूर्या फौजदार, दिवस सिंघई, अर्जित साहू, सिद्धार्थ सुमन वी, रिसिता साहू, जैसिका यदुवंशी, आराध्य शर्मा एवं आदर्श परसाई अरनव गुप्ता,अथर्व बुडाने, अभ्युदय शर्मा, अक्ष गौर, अभिषेक निवारिया, मोक्ष मालवीय, शिखर निवारिया, आराध्य सिंह ठाकुर, अनुराग सिंह राजपूत, प्रणव सिंह राजपूत, आराध्य सोनी, एवं ओजस् सोनी आदि ने प्रशिक्षण लिया जिला शतरंज संघ से एस पी मेहरा, बी के दुबे, दिनेश शर्मा, जी पी गौर, योगेश तिवारी,पवन मित्तल, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, एवं अभिभावक उपस्थित थे।