मीनाक्षी चौक पर सफाई कराई गई

प्रतीक पाठक,नर्मदापुरम

आज शुक्रवार को नगर पालिका नर्मदापुरम द्वारा मीनाक्षी चौक पर काफी समय से गंदगी से भरी पड़ी नालियों की सफाई करवाई गई। मीनाक्षी चौक स्तिथ व्यापारियों ने बताया की काफी समय से नर्मदपुरम का दिल कहे जाने वाले मीनाक्षी चौक पर नालियों की साफ सफाई नही हो रही थी। जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ था। दुकान संचालक राहुल गौर ने बताया की हमारे यहां के सभी दुकान दार नालियों में फैली गंदगी से परेशान थे। जिसको देखते हुए मेरे द्वारा नगर पालिका के स्वाथ्य अधिकारी सुनील तिवारी जी को उक्त स्थान की फोटो और विडियो भेज कर अवगत करवाया गया। विषय की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उन्होंने सफाई कर्मियों को उक्त स्थान पर पहुंचाया गया जिनके द्वारा नालियों की सफाई की गई।लोगों को हिदायत भी दी गई कि वह अनावश्यक गंदगी न फैलने दें। दुकानों की सफाई से निकले कूड़ा को एक जगह इकट्ठा करके सुबह कचरा वाहन में ही डाले। वहा उपस्थित दुकान संचालकों से सुनील तिवारी जी ने कहा की आप लोगो के आपसी सहयोग से ही नर्मदापुरम को हम साफ सुथरा रख सकते है।

Spread the love