सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
शहर में गुरुवार को सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन द्वारा मां नर्मदा को अर्पित करने के लिए भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। इस चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी महिलाओं सहित अनेक धार्मिक श्रद्धालु शामिल हुए। मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने यात्रा में संगठन के उप प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ओझा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष भी पहुंचे। यह चुनरी यात्रा
जगदीश मंदिर से शुरू होकर सेठानी घाट तक निकली। इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिला शामिल हुईं जो आकर्षण का केंद्र रहीं। मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की गई । इसके पहले मां नर्मदा की पूजा पाठ की गई। इस मौके पर ब्राह्मण समाज महिला संगठन के पदाधिकारी सहित शहर की सामाजिक बंधु और विशिष्ट जन शामिल हुए।

वेतन नहीं मिलने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने पीपल चौक पर दिया धरना
कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रही कोई सुविधाएं
नर्मदापुरम।
अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ के तत्वाधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित पीपल चौक पर सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। महासंघ की सचिव अनीता मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को 3 महीने से वेतन नहीं हुआ है । उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है । इसके साथ ही शासन कार्यकर्ताओं की कई लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है । उनका कहना है कि कई सालों से काम कर रहे कार्यकर्ता का नियमितीकरण नहीं हुआ है। वहीं जो आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही है उनका भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही यूनिफॉर्म की राशि भी अभी तक नहीं मिली है। वहीं सेवानिवृत हुए सहायिका को एक मुश्त राशि जो उन्हें मिलना था उसका भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। धरना प्रदर्शन में शामिल हुई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित कराया। वहीं मिश्रा ने बताया कि 5 लाख का बीमा भी अभी तक नहीं कराया गया है । इसके साथ ही बीएलओ को मोबाइल बैलेंस सहित अन्य सुविधाएं नहीं दी गई। यदि शासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Spread the love