प्रतीक पाठक नर्मदापुरम -नर्मदापुरम जिले में ‘’माँ नर्मदा प्रकटोत्सव एवं नगर नर्मदापुरम गौरव दिवस महोत्सव” का आयोजन 03 फरवरी एवं 04 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तत्संबंध में जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने मुख्यमंत्री जी के आगमन पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं नर्मदा प्रकटोत्सव मुख्य कार्यक्रम पर सेठानी घाट एवं अन्य घाटों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों / कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार जिला दण्डाधिकारी सुश्री मीना ने श्री सोजान सिंह रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम को दिनांक 03 एवं 04 फरवरी 2025 को होने वाले नर्मदा प्रकटोत्सव सम्पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा, जल मंच एवं सेठानी घाट पर कार्यक्रम के संचालन संबंधी व्यवस्था, कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने वाले सांसदगण, विधायकगण, विशिष्ट अतिथियों, जनप्रतिनिधियों तथा मुख्यमंत्री महोदय कार्यालय के मध्य समन्वय से अतिथियों की सूची को अंतिम रूप देना, मुख्यमंत्री जी के जिले में आगमन से लेकर प्रस्थान तक की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी का दायित्व सौंपा है। तथा श्री डी०के० सिंह, अति. जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम को संपूर्ण कार्यक्रम के कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी का दायित्व सौंपा है।
इसी तरह श्री प्रतीक राव अनुविभागीय दण्डाधिकारी इटारसी, श्री आशुतोष मिश्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम, श्रीमती नीता कोरी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नर्मदापुरम, श्री दिव्यांशु नामदेव पी.तहसीलदार एवं कार्यपालिक, श्री वृजेन्द्र रावत सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम, श्रीमती हेमश्वरी पटले मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम, सुश्री प्रियंका भलावी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत बनखेड़ी, सुश्री सृष्टि डेहरिया तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नर्मदापुरम नगरीय,श्री अनिल कुमार जैन संयुक्त कलेक्टर नर्मदापुरम, श्री जय सिंह सोलंकी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला, श्री देवशंकर धुर्वे प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नगर, सुश्री रश्मि देशमुख संयुक्त संचालक जनसंपर्क नर्मदापुरम, श्री संजय रैकवार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम, श्री अरविंद सागर सहायक आयुक्त आबकारी नर्मदापुरम, श्री पूनम सिंह सलामे नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी डोलरिया, श्री उमेश भार्गव प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम, श्री अवधेश त्रिपाठी डी०जी०एम० नर्मदापुरम, श्री दीपक मिश्रा सहायक यंत्री जोन-2 नर्मदापुरम, श्रीमती सम्पदा सराफ संयुक्त कलेक्टर जिला नर्मदापुरम, श्रीमती दीप्ति चौधरी ना. तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नर्मदापुरम ग्रामीण, श्री असवन राम चिरामन अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोहागपुर, श्री संजय रैकवार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम, श्री रमन सिंह कीर अ०वि०अ० लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम, श्री आशीष बिल्लोरे सब इंजिनियर लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम, श्री अनिल पटैल प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, डॉ दिनेश दहलवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम, श्री हीरू कुमरे नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी इटारसी, श्री सुनील गढ़वाल तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी डोलरिया, श्री रंजीत सिंह चौहान ना. तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोहागपुर, श्री एच०एस० दंडोतिया रीजनल मैनेजर पर्यटन विकास निगम पचमढी, डॉ. बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नर्मदापुरम, श्री आनंद झेरवार प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन नर्मदापुरम, श्री प्रशात जैन कार्या० अधीक्षक मुख्य नगरपालिका नर्मदापुरम, श्री संदीप चौरसिया प्रबंधक ई गवर्नेस, श्री राकेश खजूरिया तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोहागपुर एवं श्री मनमोहन तिलंथे राजस्व निरीक्षक नर्मदापुरम को सेठानी घाट एवं अन्य घाटों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य व्यस्थाओं के प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है।