तारोबा: निकोलस पूरन की सिर्फ 13 गेंदों में 35 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। बारिश से प्रभावित तीसरे टी-20 मैच में मंगलवार रात कैरेबियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर आठ विकेट से रौंदते हुए सीरीज अपने नाम की। बारिश के कारण मैच पहले एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच ओवर ही खेले थे कि एकबार फिर बरसात ने मैच रोक दिया, जिसके बाद ओवर्स में कटौती की गई और 13-13 ओवर का मैच तय किया गया।
बौना साबित हुआ 109 का टारगेट
बारिश के कारण ब्रेक के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23-0 था। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में 40 रन बनाकर मेहमान टीम को धीमी शुरुआत के बावजूद 108-4 तक पहुंचने में मदद की। स्टब्स की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे, जिसमें 38 रन बाउंड्री से आए, उन्होंने 178 की स्ट्राइक रेट से सीरीज में कुल 144 रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 13 ओवर में चार विकेट खोकर 108 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में करारा झटका लगा। एलिक एथनाजे तीन गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर ब्योर्न फोर्टुइन (Bjorn Fortuin) का शिकार हुए। इसके बाद निकोलस पूरन को शो शुरू हुआ। तीसरे नंबर पर आए पूरन ने 269 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों की पारी में तूफानी 35 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के थे। चौथे ओवर में जब पूरन आउट हुए तो वेस्टइंडीज की जीत लगभग तय हो चुकी थी। स्कोर 60-2 था यानी अगली 54 गेंदों में 49 रन की ही दरकार थी।
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद आए नए बल्लेबाज शिमरन हेटमेयर ने ओपनर शाई होप का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई। शाई होप ने 24 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए तो शिमरेन हेटमेयर 17 गेंदों में 31 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। इस तरह वेस्टइंडीज ने 22 गेंद पहले आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। होप की पारी में चार छक्के शामिल थे और हेटमेयर ने एक छक्के के साथ चार चौके लगाए।