नर्मदापुरम@प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम -: रिट पिटीशन 7436/21 के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के पालन में प्रदेश भर में पुलिस को 7 जुलाई से 7 सितंबर तक 2 माह के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गए हैं। इस संबंध में सभी इकाइयों को पत्र जारी कर प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरण सिंह द्वारा इस संबंध में नर्मदापुरम यातायात पुलिस और सभी थानों को इस अवधि में हेलमेट और सीट बेल्ट के संबंध में विशेष अभियान चलाया जा कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए हैं, यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और अन्य वाहन की स्थिति में सीट बेल्ट धारण करने की अपील की है