माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से बच्चों को ठगने वाले गिरफ्तार

भोपाल कार्यालय,

20 जनवरी

क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाने बाले दो आरोपियो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार।

अपराध क्र.13/24 धारा – 419,420 भादवि एवं 66सी आईटीएक्ट की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाते है जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई ।

आरोपीयो व्दारा टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप मे 499/-रू,699/-रू आदि रूपये देने पर प्रायवेट ग्रुप मे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे लिए जा रहे है ये पैसे पेटीएम,फेम पे आदि क्यू आर कोड मे लिए जा रहे है

सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप धोखाधडी करने वाले आरोपी को उज्जैन एवं भोपाल से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन , 02 सिमकार्ड को जप्त किया गया ।

निरी सुरेश फऱकले , उनि देवेद्र साहू ,प्र.आर 182 तेजराम सेन, आर.2175 यतिन चौरे ,आर. 919 सुमित समद, आर.4008 सूरज पारा, आर. 4112 सुनील सिलावट,आर. हरीश का योगदान रहा।

आरोपियों के नाम

1 विधि विरूद्ध बालक 11वी टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने फेम पे वॉलेट मे डलवाना।
2 धीरज खत्री पिता राजेश खत्री उम्र 18 नि 45 केशव नगर थाना नीलगंगा उज्जैन ग्रेजुएशन टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने पेटीएम वॉलेट मे डलवाना।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

Spread the love