मां_नर्मदा_जयंती_महोत्सव एवं #रामजी_बाबा_मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जिले में 15 फरवरी एवं 16 फरवरी को मां नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 16 फरवरी की सायं सेठानी घाट पर आयोजित होगा। सुप्रसिद्ध रामजी बाबा मेला 22 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होगा। नर्मदा जयंती महोत्सव एवं रामजी बाबा मेला की तैयारी के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, श्री पीयूष शर्मा, श्री महेंद्र यादव, आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर तथा कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम श्री नवनीत पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम में जल मंच का निर्माण किया जाएगा। बैठक में जल मंच के निर्माण, विस्तार एवं उसकी सुरक्षा के संबंध में विस्तार चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जलमंच की सुरक्षा के दृष्टिगत जे टी खरीदीने के लिए नगरपालिका नर्मदापुरम द्वारा निविदा आमंत्रित की जाएगी।

बैठक में एमपीईबी को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित की जाए। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेनरेटर भी रहें। एमपीईबी द्वारा सेठानी घाट पर कंट्रोल रूम का भी संचालन किया जाए। निर्णय लिया गया कि आतिशबाजी इस बार केवल जोशीपुरा घाट से की जाएगी। नर्मदा जयंती पर यातायात व्यवस्था के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जाएगा। परंपरा अनुसार मुख्य समारोह के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित किया जाएगा।

रामजी बाबा मेला की तैयारीयों के संबंध में कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि पारदर्शी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन समय पर किया जाए। 22 फरवरी से पूर्व दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए की मां नर्मदा जयंती महोत्सव एवं रामजी बाबा मेला के लिए सभी अधिकारी सौपे गए दायित्वों का गंभीर्तिपूर्वक क्रियान्वयन करें। उन्होंने नर्मदा जयंती महोत्सव एवं रामदेव बाबा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ संस्कृति विभाग के साथ समन्वय करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ श्री पांडे द्वारा जलमंच के निर्माण, बैठक व्यवस्था, घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य अतिथि महोदय के सर्किट हाउस से लेकर कार्यक्रम स्थल पर आने इत्यादि बिंदुओं पर जानकारी दी गई।

Spread the love