नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा मे पति ने की पत्नी की हत्या

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा से करीब 20 किमी दूर
गोटाबर्री गांव के खेत में पति ने पत्नी की फिल्मी स्टाइल में
गर्दन घुमाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी के शव को
मचान पर रख दिया। इसके बाद उसने घर आकर बच्चों को
महिला की मौत होने की जानकारी दी। सूचना पर परिजन
और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सिवनी मालवा पुलिस भी मौके
पर पहुंची। चादर में लिपटा महिला का शव नग्न अवस्था में
मिला।
शरीर पर चोट के निशान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले
की हड्डी फ्रैक्चर होना पाया गया। सनसनीखेज हत्या की
वारदात 15-16 सितंबर की दरमियानी रात की है। जांच के
बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पति झुन्नर सिंह कलमे
(50) निवासी गोटाबर्री के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी झुन्नर सिंह कलमे गोटाबर्री का
रहने वाला है। गांव के संतोष के खेत में आरोपी और उसकी
पत्नी रखवाली करते थे। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने
बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता
था। 15 सितंबर की शाम को महिला खेत गई थी। रात 9
बजे आरोपी खेत पहुंचा। उसने एक युवक को जाते देखा।
इसी शक के चलते उसने पत्नी से युवक को लेकर पूछा।
उनके बीच विवाद हुआ । गाली-गलौच के बाद आरोपी ने पत्नी
के कपड़े उतारकर पहले डंडे से पीटा। फिर उसने गर्दन को
पकड़कर घुमा दी। इससे गर्दन की हड्डियां टूट गई
महिला अचेत हो गई। उसे चादर ओढ़ा दिया। फिर उसने
मचान पर शव को रखकर घर चले गया। रात करीब 3-4 बजे
उसने अपने बच्चों को महिला के मरने का बताया। सूचना
पर सिवनी मालवा थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर व स्टॉफ मौके
पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया। शव पर चोट के
निशान मिले थे। पोस्टमार्टम में गर्दन की हड़डी फैक्चर मिली ।
जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ पत्नी की हत्या के जुर्म
में केस दर्ज किया। आरोपी को अरेस्ट किया गया । पूर्व में भी
मां और भांजे की हत्या का लगा था आरोप
एसआई संजय पांडे ने बताया आरोपी झुन्नर सिंह कलमे
के खिलाफ करीब 10 साल पहले अपनी मां और भांजे की
हत्या का आरोप लगा था। जिसमें आरोपी जेल जा चुका है।

Spread the love