जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमे इसे बनाए रखना है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल 07 अक्टूबर 2028

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, और इसे बनाए रखना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में शासन की जवाबदेह और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की गई है। लोक सेवकों को अपनी प्रतिभा, समर्पण और दक्षता के साथ जनता तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने का दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन का अंतिम उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और कल्याण की किरण पहुंचाना है।डॉ. यादव ने कहा कि सरकार “सबके साथ, सबके लिए” की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे मिशन मोड में काम करें और शासन की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करें।मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शासन व्यवस्था को और अधिक सहज, सरल, पारदर्शी और विकेंद्रीकृत बनाने पर मंथन किया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ शीघ्रता से जनता तक पहुंच सके।उन्होंने कहा कि जिला स्तर के अधिकारी अपने काम और नवाचार से अपनी पहचान बनाएं, स्थानीय जनता, मीडिया और जनप्रतिनिधियों से आत्मीय संवाद बनाए रखें तथा समाज के प्रति उत्तरदायी भाव से कार्य करें।मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को संदेश दिया कि परमात्मा ने हमें समाज की सेवा का अवसर दिया है, इसे एक विद्यार्थी की तरह सीखते हुए और समर्पण के साथ निभाना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला सहित सभी प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

Spread the love