परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र पटेल ने की मां नर्मदा की पूजा अर्चना

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल आज नर्मदापुरम पहुंचे। उन्होंने यहां जिले के पावन सेठानी घाट पर मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने भक्ति भाव से मां नर्मदाअष्टक और मां नर्मदा की आरती की*। मंत्रीद्वेय द्वारा भगवान रामलला की भी पूजा अर्चना की गई। इस दौरान महाआरती समिति सेठानी घाट द्वारा सुमधुर आरती की प्रस्तुति दी गई।
*इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव , जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, मध्य प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के सहसंयोजक पीयूष शर्मा* सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love