नर्मदा महाविद्यालय मे छात्रो को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर nsui ने ज्ञापन दिया

नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता

नर्मदा महाविद्यालय मे छात्रो को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर nsui ने ज्ञापन दिया । nsui के रितिक चौहान ने बताया की महाविद्यालय मे नियमित कक्षा ओर साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था न होना, अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने संगठन मे वर्चस्व की लड़ाई मे अनैतिक रुप से महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया। जिसमे अनेक छात्र-छात्राओ को जबरदस्ती महाविद्यालय मे बंद कर दिया गया । जिससे विवश होकर एक छात्रा द्वारा पत्थर से ताला भी तोड़ना पड़ा । जिसके विरोध मे आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्रो को आ रही समस्याओं का जल्द निवारण करने तथा अखिल विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन मे मुख्य रुप से रितिक चोहान (एन.एस.यू.आई. सदस्य), हर्ष मलेया, हरिओम उइके, गगन गलोनी, रोहित यादव , रिमझिम सन्तोरे, भारती, हीरा, जूही, शिवानी धुर्वे, राहुल राजोरिया, शिवम सैनी, यश मालवीय, शशांक, महेश तथा समस्त भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सदस्य तथा अनेक छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Spread the love