प्राकृत शोरूम मालाखेड़ी में नई जामदानी पेटर्न साड़ी मुंगा सिल्क साड़िया उपलब्ध

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मध्यप्रदेश सिल्क फेडरेशन नर्मदापुरम मालाखेड़ी में स्थापित रेशम धागे का हेण्डलूम पर जामदानी पैटर्न की साडियों का बुनाई कार्य प्रारंभ हो गया है। जिला रेशम अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जामदानी पैटर्न में जहाँ मूंगा रेशम अर्थात गोल्ड सिल्क धागे का उपयोग कर नई-नई डिजायनों की साड़िया तैयारी की जा रही है। प्राकृत शोरूम पर नई जामदानी पैटर्न साड़ी मूंगा सिल्क के फ्यूजन के साथ उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला रेशम अधिकारी रेशम परिसर रायपुर रोड मालाखेड़ी नर्मदापुरम से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Spread the love