हरदा जिले को देश के आधुनिक विकास का रोल मॉडल जिला बनाएंगे: कृषि मंत्री कमल पटेल

सोमेश तिवारी
हरदा/ भोपाल । कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कहा है कि हरदा जिले को देश के आधुनिक विकास का रोल मॉडल जिला बनाएंगे। कृषि मंत्री पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अधोसंरचना विकास से मेरा तात्पर्य जिले का आर्थिक विकास जिसमें सड़क, बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र आते हैं। इन सभी क्षेत्रों में हरदा को हम देश का रोल मॉडल जिला बनाएंगे।*
*कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि सड़कों के क्षेत्र में जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 2003 के पहले हरदा जिले में सड़कों की क्या स्थिति थी? यह किसी से छुपी नहीं। मेरे विधायक और उसके बाद मंत्री बनने के बाद जिले में सड़को को बनाने का कार्य युद्ध सर पर चल रहा है। जिले में 36 ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गए हैं। इसका काम भी शीघ्र शुरू हो रहा है।*
*पटेल कहते हैं कि पहले जिले में एक सब स्टेशन बिजली केंद्र था लेकिन अब एक दर्जन से अधिक विद्युत सब स्टेशन केदो की आधारशिला रख दी गई है। हरदा जिला बिजली के मामले में पूरे देश का रोल मॉडल बनेगा। जहा शत प्रतिशत 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
पानी को लेकर वे बताते हैं कि गंजाल मोरान दम से पूरे जिले के किसानों के खेतों में पानी की सप्लाई पहुंचने के लिए हर खेत जल योजना बनाई गई है। इसके तहत किसानों के खेत में पाइप द्वारा पानी दिया जाएगा। जिसका काम भी शीघ्र शुरू होने वाला है। सरकार ने बजट की स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में हरदा जिला पूरे देश में रोल मॉडल बना हुआ है। हरदा जिला प्रदेश का सबसे शत प्रतिशत सिंचित जिला भी होने जा रहा है।*
*स्वास्थ्य ,शिक्षा के क्षेत्र में भी मंत्री पटेल कहते हैं कि इन दोनों सेक्टरों में आधारभूत काम शुरू हो चुके हैं। पहले लोगों को इलाज के लिए इंदौर, भोपाल, नागपुर जाना पड़ता था लेकिन अब जिला मुख्यालय पर ही जिला चिकित्सालय में अच्छे इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही अत्याआधुनिक तरीके से चिकित्सालय को सुसज्जित किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में जिले में सीएम राइस स्कूल की स्वीकृति सरकार ने दे दी है। एक तरीके से इस स्कूल का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल से भी अच्छी स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी।*

Spread the love