प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा 136 में ईवीएम मशीन की कमिश्निंग हेतु शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में कमिश्निंग टीम के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें कंट्रोल यूनिट, वेलेट यूनिट, वीवीपीएटी को आपस में कनेक्ट करना तथा कंट्रोल यूनिट में कैंडिडेट सेट करना वह सीलिंग करना, मतदान इकाई में मतपत्र को लगाना व सीलिंग करना तथा वीवीपीएटी में पेपर रोल , बैटरी लगाने के पश्चात समस्त मशीनों में कमिश्निंग के दौरान एड्रेस टेग, पिंक पेपर सील लगाने के साथ ही दिखावटी मतदान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर ए के यादव, सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्रकाश चंद्र व्यास व उमेश कुमार धुर्वे द्वारा प्रदान किया गयाप्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा सिवनी मालवा प्रमोद सिंह गुर्जर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा सिवनी मालवा राकेश खजूरिया, केसला तहसीलदार नीरू जैन ने उपस्थित होकर कमिश्निंग में आवश्यक सावधानियां रखते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश प्रदान किया।