सोमेश तिवारी,इंदौर
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा वाहन चोरी करने वालों की गैंग के तीन आरोपियों को पड़कर उनसे चोरी के 9 वाहन बरामद किए हैं।
डीसीपी जोन 3 पंकज पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा थाने की पुलिस टीम के साथ विगत समय में थाना क्षेत्र में हुई चोरी गए वाहनों की घटनास्थल एवं आसपास के कैमरे चेक किये जिसमें कुछ संदिग्ध वाहन चोरी करते दिखे। जिस पर से घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों के कई सीसीटीवी कैमरों को चेक करते 03 वाहन चोरो को पकड़ा गया। इनसे पूछताछ करते चोरों ने क्षेत्र से 02 ऑटो रिक्शा, 01 ई रिक्शा एवं 06 मोटरसाइकिल चोरी करना बताये। इस प्रकार इनसे पुलिस ने कुल 09 चोरी के वाहन बरामद किये है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा उनसे अन्य वारदातो आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज निरी. विजय तिवारी, उप निरीक्षक अरविंद खत्री, सउनि अटल बिहारी शर्मा, प्र.आर.944 कालीचरण,प्र.आर.2359 मनीष तिवारी,प्र.आर.1263 कोमल प्रसाद, प्र.आर.80 हरीशपटेल, प्र.आर.427 अनिल सिंह, प्र.आर.588 शैलेंद्र सिंह, आर.3629 राम लखन शर्मा, आर.413 अमित,आर.3520 रितेश की सराहनीय भूमिका रही।