70 लाख की चोरी करने वाले लसूड़ीया पुलिस की गिरफ्त मे

सोमेश तिवारी

इंदौर

इंदौर पुलिस थाना लसुडिया पर दिनांक 28 जून 2023 को फरियादी अर्पित पिता मुकेश बनकर निवासी गुलाब बाग कॉलोनी लसूडिया इंदौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 27.06.2023 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर करीब 70 लाख रुपए के हीरे व सोने चांदी के आभूषण व नकदी रुपए तथा महंगी हाथ घड़िया चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसुडिया पर अपराध धारा 457, 380आईपीसी पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।

कार्यवाही के दौरान जानकारी मिली की फरियादी का पूर्व ड्राइवर अपने साथियों के साथ चोरी करने आया था चोरी करने के बाद सभी चोर देश के अलग-अलग हिस्सों में फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस टीमों को रीवा, गोरखपुर, बैतूल व रायसेन रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सब्जी बेचने वालों तथा फेरी वालों का हुलिया बनाकर आरोपियों की रेकी करने के बाद जानकारी मिली कि आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को आरोपी चोरी किए गए माल का बंटवारा करने गिरोह के सरगना के घर स्कीम 78 इंदौर में एकत्रित होने वाले है। जहां से पुलिस के द्वारा गिरोह के सरगना सहित टीम के कुल 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों से करीब 70 लाख रूपए के हीरे वह सोने चांदी के आभूषण तथा महंगी हाथ घड़िया जप्त की गई।
पूछताछ में गिरोह के सरगना ने बताया कि फरियादी के घर पिछले महीने ड्राइवर की नौकरी कर चुका है तथा उसे जानकारी थी कि फरियादी 26 व 27 जुलाई को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार सहित खरगोन जाएगा । इसी जानकारी के आधार पर ड्राइवर दीपक ने अपने साथियों को तैयार किया और घटना को अंजाम दिया।

*घटना को अंजाम देने वाले आरोपी-*
1. दीपक पिता जगदीश पंचोली
2. विशाल पिता बृज नंदन राय
3. जितेंद्र पिता गेंदालाल साहू
4. विनय कुमार पिता मिठाई लाल
पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष दूधी व उनके द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई उपनिरीक्षक अरुण मलिक, asi भूपेंद्र गुर्जर आरक्षक नरेश चौहान, आरक्षक प्रणीत भदौरिया, आरक्षक अजय प्रजापति, आरक्षक प्रमोद गिल, आरक्षक जैवेंद्र तथा साइबर टीम से उप निरीक्षक रितेश यादव आरक्षक प्रवीण राहत व आरती की सराहनीय भूमिका रही।

*फरियादी द्वारा पुलिस त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट होकर पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही पुलिस उपायुक्त के माध्यम से पुलिस टीम को उचित ईनाम से सम्मानित करने की बात कही।*

Spread the love