दलाई लामा ने बच्चे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफ़ी

जाने-माने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल होने के बाद माफ़ी मांगी है.

दलाई लामा तिब्बत से निर्वासन के बाद से भारत में रह रहे हैं. दलाई लामा से जुड़ा जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह एक नाबालिग बच्चे के होंठ चूमते दिख रहे हैं. बच्चे के होंठ को चूमने के बाद वह उससे अपनी जीभ चूसने के लिए बोल रहे हैं.

रविवार को इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दलाई लामा को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इसे असहज करने वाला बता रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की नाराज़गी को देखते हुए दलाई लामा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बच्चे और उसके परिवार से माफ़ी मांगी गई है.

दलाई लामा की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो हाल में हुई एक बैठक का है, जिसमें एक बच्चा धर्म गुरु दलाई लामा से कह रहा है कि क्या वो उन्हें गले लगा सकता है. अगर उनके शब्दों से बच्चे और उसके परिवार और दुनिया भर में फैले दोस्तों को दुख पहुँचा है तो वो उनसे माफी मांगना चाहते हैं. उन्हें इस घटना पर अफ़सोस है. हमारे धर्मगुरु अपने मिलने वाले लोगों को अक्सर इसी तरह निश्चचल और मज़ाकिया लहजे में चिढ़ाते हैं. सार्वजनिक तौर पर भी और कैमरे के सामने भी. उन्हें इस घटना पर अफ़सोस है.”

Spread the love

Leave a Reply