प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
शहर में वैसे तो वार्ड वासी पानी , सड़क को लेकर परेशान हैं। नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है और अधिकारी सुनते नहीं है। ऐसा ही एक मामला मोरछली चौक पर पानी की सप्लाई बंद होने का आया है। यहां पर वार्डवास पानी के लिए तरस रहे हैं। नल को चालू करने लेकर नगर पालिका ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। नाले के चक्कर में पानी की सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। सुबह से शाम तक लोग परेशान हो रहे हैं। न कोई अधिकारी इसका ध्यान दे रहा है और ना पार्षद सुन रहे हैं। नाला खुदा होने से पानी की सप्लाई बंद है जिससे लोग यहां वहां भटक रहे हैं। यह कोरीघाट का नाला है जिसकी वजह से यह दो नंबर , एक नंबर और छह नंबर वार्ड में पानी सप्लाई नहीं हो रही है। सुबह से शाम हो गई अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है और जनता परेशान हो रही है।