मातृशक्ति गरबे का आयोजन कल व परसों

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नवरात्रि के शुभ अवसर पर पी आर इवेंट & मैनेजमेंट और सनराइज वेलफेयर सोसायटी द्वारा नर्मदापुरम संभाग का *सर्वप्रथम पारंपरिक सांस्कृतिक सनातनी गुजराती गरबे (सोलह स्टेप) (मातृशक्ति गरबा)* का विशाल आयोजन नेचर्स कैफे में किया जा रहा है यह संभाग का पूर्णत: पारिवारिक पहला गरबा होगा जहां मातृशक्ति गरबे द्वारा भारत की विभिन्न संस्कृतियों को नृत्य के माध्यम से भी प्रस्तुत किया जाएगा।

गरबा के एंट्री पास उपलब्ध हैं।
गरबा के पास लिमिटेड है कृपा जल्दी से संपर्क करे, आइए और पारंपरिक गरबा का अपने परिवार के साथ आनंद लीजिए।
स्थान: नेचर कैफे, पहाड़िया के पास इटारसी रोड होशंगाबाद (नर्मदापुरम)
समय: शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक।
दिनांक -16-17 OCT 2023

Spread the love