रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण हैं.
इस मामले में साज़िश रचने के आरोप में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह को झारखंड पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
एसपी सिटी विजय शंकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘सोमवार सुबह क़रीब छह बजे उन्हें गिरफ़्तार किया गया. उन्होंने बीबीसी से कहा कि अ’भय सिंह ने ही पीछे से लोगों को भड़काया था.’
उनके अनुसार, ‘हालिया रामनवमी में भी अभय सिंह ने ही माहौल ख़राब करने की कोशिश की थी. इस घटना को अंजाम देने के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुपों का इस्तेमाल किया गया.’
उन्होंने कहा कि अभय सिंह के अलावा पांच-छह और नेता हैं जो इस मामले में अभियुक्त हैं.