धोनी का भरोसा और रहाणे की विस्फ़ोटक बैटिंग, क्या ये है ‘मिडास टच’ का असर?

मैच के बाद रहाणे ने ख़ुद बताया कि वो इस मैच के लिए पहली चॉइस नहीं थे. रहाणे बोले कि उन्हें टॉस से ठीक पहले खेलने की जानकारी मिली.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी बताया कि टॉस से ठीक पहले रहाणे को मैच में खेलने की जानकारी दी गई.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी बोले, “हमने मैच शुरू होने से पहले उनसे बात की. तो उन्होंने पूछा कि मैं उनसे क्या चाहता हूं फिर मैंने वो बताया जो मेरे दिमाग़ में चल रहा था.”

82 टेस्ट, 90 वनडे और (मुंबई के ख़िलाफ़ खेले गए मैच को मिलाकर) 159 आईपीएल मुक़ाबले खेल चुके और 4,000 से अधिक रन बना चुके अजिंक्य रहाणे की काबलियत पर यकीन किसे नहीं होगा.

Spread the love

Leave a Reply