नर्मदापुरम्। बुधवार शाम को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने स्वयं बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर सामग्री फैलाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों हिदायत दी कि अब दोबारा सड़क किनारे दुकान की सामग्री मिलती है तो उन्हें अतिक्रमण दल जब्त कर जुर्माना करेगा।
ध्यान रहे कि बाजार क्षेत्र में दुकानदार अपनी दुकान की सामग्री सड़क किनारे फैला लेते हैं जिससे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है और लोग परेशान होते हैं। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा लगातार समझाइश देने के बावजूद दुकानदार अपनी मनमर्जी से सड़क किनारे दुकानों का सामान बिखेर देते हैं। उक्त समस्या का समाधान करने स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले अतिक्रमण दल के साथ निकली और दुकानदारों से सामग्री दुकान के अंदर कराई तथा उन्हें समझाइश दी गई।
साम्रगी होगी जब्त और जुर्माना भी
बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था। कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सामग्री सड़क किनारे रख दी थी जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। दुकानदारों को समझाइश दी गई। अतिक्रमण दल को जुर्माने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क पर सामान फैला कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को सीएमओ ने दी हिदायत
