सोमेश तिवारी
अयोध्या, संसू। एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में बुरी तरह घायल अवस्था मे मिली है। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उसे दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां भी स्थिति में सुधार न देखते हुए आरक्षी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वह मंगलवार की रात सुलतानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी, लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई। सुबह करीब 4:30 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह ट्रेन के अंदर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी। दर्शन नगर मेडिकल कालेज में आरक्षी के प्रारंभिक मेडिकल जांच में उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। शारीरिक शोषण आदि की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।प्रारंभिक तौर पर ये किसी रंजिश का मामला लग रहा है।
आरक्षी की पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई है। वह सुलतानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं।