सोमेश तिवारी,इंदौर
मुख्य वन संरक्षक इंदौर एन.के. सनोडिया की उपस्थिति में “वन औषधि जागरूकता अभियान एवं औषधि वितरण कार्यक्रम” के अंतर्गत दिनांक 10 Sept 23 को सामाजिक वानिकी वृत्त इंदौर एवं अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में छठवें सप्ताह/ 12 वे दिन का कार्यक्रम “खजराना (श्री गणेश मंदिर प्रांगण) ” इंदौर में आयोजित किया गया!
जिसमें अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्सकों के परामर्श अनुसार एवं दर्शनार्थियों के स्वयं के मांग पर विभिन्न औषधीय प्रजातियों के लगभग 245 पौधों एवं 60 पैकेट, वर्मी कंपोस्ट (2 KG) + 85 पैकेट (1 KG ) का सशुल्क वितरण किया गया.
जिसमें लक्ष्मी तरु,एलोवेरा, भुई आंवला, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, पुत्तरनजीवा, शमी, बेलपत्र,तुलसी, हरसिंगार, गिलोय,हथजोड़,निर्गुंडी, स्टीविया, इंसुलिन,मीठी नीम,सिंदूरी, गुड़हल, केला, पान आदि हैं!