स्कूल के बाजू में बने फार्म हाउस पर ले जाकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, शादीशुदा आरोपी ने की काली करतूत

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान कर देने वाली घटना घटी है। एक शादीशुदा युवक द्वारा दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरीप ने रेप की इस घटना को स्कूल के बाजू में ही बने एक फार्म हाउस में अंजाम दी है। चिंताजनक बात यह है कि छात्रा नाबालिग है और उसकी उम्र महज 16 साल ही है, जबकि रेप करने वाला युवक शादीशुदा है।

जानें पूरा मामला

यह पूरी घटना ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की एक किशोरी प्राइवेट स्कूल में कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही है। उसके पड़ोसी इरफान नाम के युवक से उसकी बातचीत पहले से होते रहती थी। इरफान किशोरी के स्कूल के पास बने एक फार्म हाउस में काम करता करता है।

डरा धमकाकर किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार 28 अगस्त की सुबह की समय छात्रा स्कूल गई थी। इसी दौरान इरफान ने उसे कहा कि उसके घर का कुछ सामान फार्म हाउस में रखा है। उसे घर ले जा लेना। इसके बाद सुबह 10:30 बजे छात्रा फार्म हाउस में पहुंची तो इरफान ने उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसने धमकाया कि घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

थाने में दर्ज की शिकायत

इसके बाद डरी सहमी छात्रा घर पहुंची। उसने पहले किसी को कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने परिवारजनों के सामने सारी बात बता दी। पीड़ित परिवारजन थाने पहुंचे तो वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता भी इकट्ठे हो गए। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद ही पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित छात्रा और उसके परिजन इस घटना से काफी डरे और सहमे बताए जा रहे हैं। आरोपी पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Spread the love