यूट्यूबर्स में 83 फीसदी जेन जेड बन रहे हैं कंटेंट क्रिएटर्स, जान लीजिए उनके बीच सबसे ज्यादा क्या है लोकप्रिय

नई दिल्ली: युवा खास कर जेन जेड (Gen Z) अब बड़ी संख्या में यूट्यूब से जुड़ रहे हैं। इनमें से 83 फीसदी खुद को कंटेंट क्रिएटर मानते हैं। इस बात का खुलासा यूट्यूब इंडिया की एक रिपोर्ट से हुआ है। दरअसल, यूट्यूब इंडिया ने स्मिथजीगर (SmithGeiger) नाम की रिसर्च कंपनी के साथ मिलकर एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ज़्यादातर युवा खुद को ‘क्रिएटर’ मानते हैं।

Spread the love