नई दिल्ली: युवा खास कर जेन जेड (Gen Z) अब बड़ी संख्या में यूट्यूब से जुड़ रहे हैं। इनमें से 83 फीसदी खुद को कंटेंट क्रिएटर मानते हैं। इस बात का खुलासा यूट्यूब इंडिया की एक रिपोर्ट से हुआ है। दरअसल, यूट्यूब इंडिया ने स्मिथजीगर (SmithGeiger) नाम की रिसर्च कंपनी के साथ मिलकर एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ज़्यादातर युवा खुद को ‘क्रिएटर’ मानते हैं।
किस बात की ओर है इशारा
स्मिथजीगर का यह डेटा इस तथ्य की ओर इशारा करता है कि भारत में कंटेट क्रिएशन का इकोसिस्टम अब लोकतांत्रिक हो गया है। क्योंकि स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला कोई भी यूजर कंटेंट क्रिएटर बनने की आकांक्षा रख सकता है। यूट्यूब फैनफेस्ट की 10वीं वर्षगांठ पर जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जेन जेड के 91% फैन्स ने पिछले 12 महीनों में कुछ प्रशंसक-संबंधी गतिविधियों में भाग लिया है। इसमें पता चला कि जेन जेड के 93% फैन्स YouTube का उपयोग उस व्यक्ति या चीज़ के बारे में सामग्री देखने के लिए करते हैं, जिसके वे प्रशंसक हैं। जेन जेड के 62% ने कहा कि वे ऐसे प्रशंसक समूह से संबंधित हैं, जिसका कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं है।
खुद का कंटेंट बनाने को हो रहे हैं प्रेरित
YouTube पर फैनडम के डेवलपमेंट के बारे में बात करते हुए, भारत के निदेशक, इशान जॉन चटर्जी ने कहा, ‘प्रशंसक अपने फैनडम के विषयों के साथ अपने रिश्ते को गहरा करने के लिए लगातार YouTube का रुख करते हैं, या तो वे अपने पसंदीदा विषयों से जुड़ी प्रशंसक-निर्मित सामग्री देखते हैं या फिर अपनी खुद की सामग्री बनाते हैं। प्रशंसक अपनी पसंदीदा सामग्री के साथ खोज कर सकते हैं, जिससे खोज और गहन जुड़ाव को बढ़ावा मिलता है।’ YouTube ने क्रिएटर्स और प्रशंसकों को अपनी रचनात्मकता को उजागर करने, संपन्न समुदायों का निर्माण करने और अपने जुनून को अवसरों में बदलने के लिए सशक्त बनाने की अपनी योजनाओं को भी साझा किया।
युवाओं को कर रहे हैं प्रेरित
उनका कहना है ‘हम YouTube क्रिएट ऐप जैसे सहज ज्ञान युक्त टूल के साथ सभी के हाथों में रचनात्मकता डाल रहे हैं और YouTube शॉर्ट्स के साथ मोबाइल-फर्स्ट क्रिएशन को प्रेरित कर रहे हैं। हम सभी के लिए खुद को विभिन्न प्रारूपों में व्यक्त करना पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं। हमारा मानना है कि उत्साही प्रशंसकों को सीधे अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का समर्थन करने में सक्षम होना चाहिए, और इसीलिए हम क्रिएटर्स को सुपर चैट, सुपर स्टिकर, चैनल सदस्यता और मर्चेंडाइज़ जैसी प्रशंसक-वित्तपोषित सुविधाओं के माध्यम से कमाई करने के कई तरीके प्रदान करते हैं।” चटर्जी ने यह भी कहा कि YouTube पोस्ट, वर्टिकल लाइव स्ट्रीम और बहुभाषी ऑडियो जैसी सुविधाओं में निवेश करना जारी रखेगा, ताकि क्रिएटर्स को अपने दर्शकों से गहरे स्तर पर जुड़ने में मदद मिल सके, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों।
इनके बीच रेलवे कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय
इस रिपोर्ट से पता चलता है कि यूट्यूबर्स के बीच भारतीय रेल (Indian Railways) कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय है। तभी तो उनका अधिकतर कंटेंट रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर, ट्रेन या रेल की पटरियों के इर्द-गिर्द होते हैं। साथ ही लघु चित्र या मिनियेचर्स और चेस भी अच्छा-खासा लोकप्रिय है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जेन जेड के 87% लोग खुद को किसी न किसी के प्रशंसक बताते हैं। इसके अलावा, जेन जेड के 62% लोग कहते हैं कि वे ऐसे फैनडम से जुड़े हैं, जिसका कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं है।