Closing Bell: बैंकिंग, ऑटो स्टॉक में लिवाली से शेयर बाजार में दिखी रौनक, 311 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल, बैंक, मेटल, ऑयल एवं गैस सेक्टर के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 फीसदी चढ़कर 60,157.72 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. एनएसई निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 17,722.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.62 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी तेजी (Top Gainers at Sensex)
Sensex पर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Share Price) का शेयर सबसे ज्यादा 5.04 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ. इसी तरह टाटा स्टील (Tata Steel) 2.43 फीसदी और आईटीसी (ITC) का शेयर 1.90 फीसदी चढ़कर क्लोज हुआ. इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), मारुति (Maruti), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), एसबीआई (SBI) और पावरग्रिड (Powergrid) का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.

इन शेयरों में दिखी टूट (Top Losers at Sensex)
सेंसेक्स पर टीसीएस (TCS) का शेयर 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. इसी तरह इन्फोसिस (Infosys) का शेयर 1.42 फीसदी, एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और विप्रो (Wipro) के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए.

जानिए स्टॉक मार्केट में तेजी की वजह
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद तिमाही नतीजों के मजबूत रहने की उम्मीद की वजह से बैंकिंग और ऑटो स्टॉक में लिवाली की वजह से मुख्य रूप से घरेलू स्टॉक मार्केट ने लचीलता का परिचय दिया और हरे निशान में रहे. बुधवार को जारी होने वाला खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा आरबीआई के 6% के ऊपरी टॉलरेंस लेवल से ऊपर रहने की उम्मीद है. इसी बीच अमेरिका में महंगाई दर के मौजूदा स्तर से नीचे आने की उम्मीद है.”

Spread the love

Leave a Reply