भोपाल में 3.4 इंच बारिश, छलक उठा बड़ा तालाब, भदभदा डैम के चार गेट खोले, केरवा और कलियासोत के गेट भी खुले

भोपाल। शहर में गुरुवार रात से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश की वजह से शहर के सभी जलाशय पानी से लबालब हो गए हैं। इसके चलते शुक्रवार सुबह सबसे पहले 9.15 बजे भदभदा डैम का पहला गेट खोला गया। इसके तुरंत बाद 9.30 बजे भदभदा डैम का दूसरा गेट खोल गया। इसके आधे घंटे बाद डैम का तीसरा गेट खोला गया। कुछ देर बाद चौथा गेट खोला गया। इस दौरान महापौर मालती राय भी वहां मौजूद रहीं।चूंकि भदभदा डैम से छोड़ा जाने वाला पानी सीधे कलियासोत डैम में जाता है। इसके मद्देनजर कलियासोत डैम के पांच गेट भी खोले गए। गेट खुलने से पहले देर रात को ही नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में डैम के गेट खोले जाने की मुनादी करके लोगों को आगाह कर दिया। वहीं कोलार डैम के भी दो गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में पिछले चौबीस घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 85.2 मिमी (3.4 इंच) बारिश दर्ज की गई।

लबालब हुआ बड़ा तालाब

गाैरतलब है कि बड़े तालाब का फुल टैंक लेबल 1666.80 फीट है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बड़ा तालाब का लेबल इस स्तर से कुछ सेमी ही नीचे था। इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने पहले ही भदभदा गेट खोलने की तैयारी कर ली थी। नगर निगम प्रशासन ऐहतियात बरतते हुए पानी के 1666.58 फीट पहुंचते ही गेट खोल देता है।

कई इलाकों में भरा पानी

शहर तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। शहर के प्रमुख मार्ग समेत अंदरुनी कालोनियों में जलभराव के कारण लोग रात से ही परेशान हैं। कोलार के जेके अस्पताल रोड पानी से लबालब हो गई। भोपाल स्टेशन, हमीदिया रोड, छोला और करोंद की कई बस्तियों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम के फायर कंट्रोल रूम में अब तक जलभराव की पांच से अधिक शिकायत लोगों ने दर्ज करवाईं।

महापौर ने गेट खुलने से पहले की पूजा-अर्चना

भदभदा डैम के गेट खुलने से पहले महापार मालती राय ने पूजा अर्चना की। इसके बाद भदभदा डैम के गेट खोले गए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन भी मौके पर मौजूद रहे।
बहरहाल, पिछले 10 वर्षों की बात करें, तो 10 में से पांच वर्ष भोपाल में अगस्त माह में औसत (374.4 मिमी.) से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
उधर अगस्त के पहले दिन गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से रात 11:30 बजे तक 42 मिमी.(डेढ़ इंच से अधिक) बारिश दर्ज की गई। भोपाल में इस सीजन में अब तक 841.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 359.9 मिमी अधिक है।
Spread the love