बाढ़ का खतरा टालने खोले गए कलियासोत डैम के चार गेट, बड़ा तालाब बस एक फुट खाली

भोपाल। जिले में हुई तेज वर्षा की वजह से सभी जलाशय लबालब भर गए हैं। इनमें भोपाल का बड़ा तालाब महज एक फुट खाली है तो वहीं कलियासोत, केरवा और भदभदा डैम भी थोड़े -थोड़े खाली हैं। ऐसे में प्रशासन ने अभी से बाढ़ का खतरा टालने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके चलते कलियासोत डैम के चार गेट बुधवार को खोले गए और लगभग 1.25 फीट पानी छोड़ा गया है। इससे पहले मंगलवार को दो गेट खोलकर टेस्टिंग की गई थी।

जल्द खुल सकते हैं भदभदा के गेट

जानकारी के अनुसार बड़ा तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट है। जबकि अब तक बड़ा तालाब का जलस्तर 1665.75 तक पहुंच गया है। इस तरह तालाब महज एक फुट ही खाली बचा है। ऐसे में यदि अब तेज वर्षा हुई तो बड़ा तालाब अपने उच्च जलस्तर को छू लेगा और भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे। इससे निश्चित रूप से कलियासोत डैम का जलस्तर बढ़ेगा और गेट खोलना पड़ेंगे। ऐसे में कलियासोत नदी के कैचमेंट क्षेत्र में स्थित बस्तिया, मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनेगी।
ऐसे में इन्हीं बाढ़ के हालात पर नियंत्रण करने के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा डैम के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए अभी से गेट खोलना शुरू कर दिए हैं। इसी के चलते मंगलवार को कलियासोत डैम के 13 में से दो गेट खोलकर टेस्टिंग की गई। जब सब कुछ सही रहा तो बुधवार को एक-एक कर चार गेट खोलकर कुल 1.25 फीट पानी छोड़ा गया है। कुछ दिन पहले कोलार डैम में भी वाटर लेवल मेंटेन रखने के लिए दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था।

तीन घंटे तक खोले गए चार गेट

कलियासोत डैम के इंजीनियर नीतिन कुहिकर ने बताया कि कलियासोत डैम का जलस्तर कुल 502.98 मीटर था।ऐसे में बुधवार शाम सवा चार बजे एक गेट खोला गया और उसके बाद एक-एक कर तीन गेट खोले गए। लगभग साढ़े सात बजे तक चार गेट खोलकर पानी को छोड़ा गया है। अब कलियासोत डैम का जलस्तर 502.60 मीटर रह गया है और सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने गेट खोलने का कारण बताया कि कलियासोत नदी के आसपास स्थित निचली बस्तियों समरधा, दामखेड़ा, मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में अचानक से बाढ़ की स्थित न बने और समय रहते बचाव के इंतजाम किए जा सकें, इस वजह से डैम को खाली किया गया है।

जलस्तर एक नजर में

जलाशय – कुल जलस्तर – वर्तमान जलस्तर – खाली
बड़ा तालाब – 1666.80 – 1665.75 – 1.05 फीट
कलियासोत – 505.67 – 502.60 – 3.07 मीटर
केरवा – 509.93 – 507.37 – 2.56 मीटर
कोलार – 462.20 – 458.93 – 3.27 मीटर
Spread the love