अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को को होने जा रहा है। इस अवसर पर पूरे जिले में भी 21 जनवरी तक मंदिरों एंव सार्वजनिक स्थानों तथा शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए जिले भर में गरिमा पूर्वक रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय ढंग से आयोजित किए जा हरे है। जिले में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में 22 जनवरी तक सभी कार्यक्रमों का भव्य एवं गरिमामय आयोजन के लिए सभी की सहभागिता की जाए। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था भी मजबूत रहें।

जिले में यह होंगे कार्यक्रम
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जिले में 21 जनवरी तक जिले के सभी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई तथा सभी नगरों एवं गाँवों में विशेष सफाई अभियान और सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कॉलेज में साज-सज्जा कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी तरह 22 जनवरी तक जिले के जिन स्थानों पर रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख मार्ग पर स्पेशल ट्रेनों तथा सड़क मार्ग से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों के सम्मान एवं स्वागत, जिले के सभी ग्रामों एवं नगर के सभी वार्डो में सुंदरकाण्ड तथा रामचरित्र मानस एवं अखण्ड रामायण पाठ और भजन कीर्तन, रंगोली माण्डना, कलश यात्रा, प्रत्येक मंदिर में जनसहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन, द्वीप प्रज्जवलन हर घर में द्वीपोंत्सव के लिए आमजन को जागृत करना।

सभी नगरों के मोहल्लों में तथा ग्रामों में स्थानीय कार्यक्रम राम मंडलियों के कार्यक्रमों का आयोजन, प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि, भगवान श्रीराम – जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा। 21 से 26 जनवरी तक समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी 22 जनवरी को सभी ग्रामों एवं नगर के मुख्य मंदिरों टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, प्रमुखों मंदिरों में भंडारों के आयोजन, नर्मदापुरम नगरीय क्षेत्र में सेठानी घाट, सतरस्ता एवं ग्वालटोली स्थित काली मंदिर में एलईडी से लाइव प्रसारण किया जाएगा इसी प्रकार जिले के इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया सोहागपुर, माखननगर, बनखेड़ी एवं केसला में भी विभिन्न स्थानों और प्रमुख मंदिरों में अयोध्या में आयोजित कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Spread the love