ग्रेटर नोएडा: अफ्रीकी मूल की एक महिला ने गुरुवार रात बीच सड़क जमकर हंगामा मचाया। नशे की हालत में विदेशी महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और गालियां दीं। यह घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर इलाके की है। महिला का हंगामा देखते हुए सड़क पर भीड़ मच गई। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला नाइजीरिया की रहने वाली बताई जा रही है। वह सड़क पर आने जाने वाले लोगों से उलझने लगी। पुलिस पहुंची तो उन्हें भी गालियां देने लगी।