लोन न चुकाने पर एक महिला ने दूसरे की बेटी का किया अपहरण

विशाल वर्मा इंदौर

इंदौर में एक महिला ने लोन की किस्तें न चुकाने पर दूसरी महिला की बेटी का किडनैप कर लिया है। पुलिस ने त्वरित क्रियाशीलता के साथ कुछ घंटों में 7 साल की बच्ची को सुरक्षित बचा लिया है। इस अपहरण मामले का आरोप उस महिला पर लगाया जाता है जिसने बच्ची की मां को लोन दिलाने के लिए एक साजिश रची थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के साउथ तोड़ा में हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी महिला की पहचान की थी।

बताया गया कि स्व सहायता समूह के चलाने वाली ज्योति कुराड़िया ने बच्ची की मां को दो समूहों से 75 हजार रुपए का लोन दिलवाया था। लंबे समय तक किस्तें न चुकाने की वजह से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। ज्योति ने फिर रुपए वसूलने के लिए बच्ची का अपहरण करने की साजिश बनाई और उसे रविवार को किडनैप कर लिया। उसने बच्ची को घर ले आकर हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी से मिले आरोपी के सुराग के आधार पर त्वरित क्रिया की और बच्ची को सुरक्षित कर लिया। आरोपी महिला की पहचान ज्योति के रूप में होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में नकारात्मक जवाब देने के बावजूद, उसने बाद में सच्चाई उजागर की। बच्ची को सुरक्षित करने के बाद पुलिस ने उसे परिवार के पास वापस भेज दिया।

ज्योति ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह लंबे समय से लोन की किस्तें न चुकाने से परेशान थी और उसने बच्ची की मां से बार-बार कहा कि दूसरे समूह उसे परेशान कर रहे हैं। पैसे नहीं मिलने पर उसने बच्ची का अपहरण कर चार गुना रकम वसूलने की साजिश रची थी। उसने 4 लाख रुपए की फिरौती मांगने की तैयारी की थी।

Spread the love