आबकारी विभाग की कार्रवाई

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले भर में लगातार कार्यवाही चल रही है। इसी श्रृंखला में आज सोहागपुर उप निरीक्षक आर. एस. राठौर एवं उनकी टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की नाका लगाकर जांच की गई वहीं टूंडा खापा बेलपार्धी टोला नाले से 1000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं नया खेड़ा कॉलोनी नाले से 600 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए एवं तार बहार नदी के किनारे 16 पाव प्लेन 2.88 बल्क लीटर प्लेन देसी मदिरा बरामद हुई सब इंस्पेक्टर श्री राठौर ने बताया जप्त सामग्री की कीमत ₹1,69,960 के लगभग है। वही शराब तस्करों द्वारा शराब भट्टियां बनाकर शराब शहर एवं गांव-गांव खेपे भेजने की फिराक में थे उन भट्टियां तोड़कर नष्ट की गई। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया पूरे जिले में लगातार कार्रवाई चल रही है।

Spread the love