प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम चिल्लेई में सचिव सुनील चौधरी एवं ग्राम रोजगार सहायक नीरज चौरे के नेतृत्व में पूरे ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता रैली के बाद सभी के द्वारा सेल्फी लेकर मतदान करने के लिये संकल्प लिया। विधानसभा सोहागपुर के पोलिंग बूथ क्रमांक 162 शासकीय प्राथमिक शाला चिल्लेई के बीएलओ ग्राम रोजगार सहायक नीरज चौरे हैं आपने बताया कि मतदान केन्द्र पर 632 मतदाता है जिसमें 322 पुरूष एवं 310 महिला मतदाता हैं ग्राम में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7 मतदाता हैं जिसमें 4 मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे एवं 3 मतदाताओं के फार्म डी भरवाये गये हैं जिनसे घर पर ही वोटिंग कराई जायेगी श्री चौरे ने बताया कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था जिसके परिणाम स्वरूप 89.6 प्रतिशत मतदान हुआ था इस बार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। रैली में पटवारी अनुराधा सोनी, प्रधान पाठक अनिल बस्तवार, शिक्षक सम्येन्द्र तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या मीना, आंगनवाड़ी सहायिका किरण पटैल, आशा कार्यकर्ता माया गुरेले शामिल थे।