प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश अनुसार आरटीओ श्रीमति निशा चौहान तथा आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के इटारसी में तथा नर्मदापुरम शहर के बस स्टैंड सहित विभिन्न मार्गो पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जांच में विभिन्न वाहनों बसों, छोटे यात्री वाहन तथा व्यवसायिक वाहनों के दस्तावेजों तथा वाहनों की सही स्थिति की सघन जांच की गई, जांच के दौरान एक यात्री बस एमपी 04पीए 7777 पर 1.50 लाख टैक्स बाकी पाए जाने पर जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया, इसके अतिरिक्त अन्य जांच में मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, अत्यधिक यात्री तथा कागजातो की पूर्ति में कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8 चालानों से 6500 राशि वसूली गई, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन जांच दल द्वारा जिले की प्रत्येक बसों तथा सभी प्रकार के यात्री वाहनों की लगातार जांच की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर सख्त चालानी कार्यवाही साथ – साथ जप्ती तथा परमिट, फिटनेस निरस्त की कार्यवाही की जाएगी, प्रत्येक वाहन स्वामी अपने वाहनों की कमियों को पूर्ति करने के बाद ही सड़क मार्ग पर अपने वाहनों को संचालित करे, जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।