मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कुर्सी दौड़ का आयोजन किया

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम बाईखेड़ी में सचिव नीलम ठाकुर एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनेश चौरे के नेतृत्व में स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता पर चर्चा कर एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन करके मतदान करने के लिए मतदाताओं जागरूक किया गया। साथ ही विधानसभा सिवनीमालवा के ग्राम बाईखेड़ी के मतदान केन्द्रं क्रमांक 203 में दिनेश चौरे बीएलओ के द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर 878 मतदाता हैं विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में यहां पर 75 प्रतिशत मतदान हुआ था लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिये विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं एवं प्रयास किया जा रहा है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस 26 अप्रैल को नागरिक मतदान करने आयें एवं शत प्रतिशत मतदान हो। जागरूकता अभियान में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Spread the love