बानापुरा तहसील कार्यालय से युवक को किया किडनैप, फोर व्हीलर में जबरन बैठाया

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम |
सिवनी मालवा बानापुरा तहसील के अंदर से एक युवक को किडनैप कर गाड़ी में बैठा कर ले गए। जानकारी मिली है कि पगढाल की तरफ ले गए हैं । यहां पर पुलिस का चेकिंग प्वाइंट भी बना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । उक्त वीडियो में ग्राम पगढाल के पास पुलिस की चेकिंग पॉइंट शिवपुर थाना के अंतर्गत कुछ लोगों ने एक गाड़ी में एक व्यक्ति का किडनैप कर लिया है । बताया जाता है कि किडनैप के पीछे कुछ प्रेम प्रसंग का मामला है। यह दोनों ही व्यक्ति सामाजिक है लेकिन परिवार के लोगों की सहमति नहीं होने के कारण लडक़े का किडनैप कर लिया गया है। इस मामले में बताया जाता है कि लडक़ी पक्ष ने थाने में भी एक आवेदन दिया था जिसमें लडक़ी की गुमनाम की रिपोर्ट की गई थी ,लेकिन लडक़ा पक्ष मध्यम परिवार का है। लडक़ी पक्ष के लोग दबंग हैं, उन्हीं लोगों ने प्रेमी का किडनैप कर सरेआम गाड़ी में उठाकर ले गए हैं। इधर सिवनी मालवा पुलिस से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया है। घटना से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। आचार संहिता चल रही है, जगह-जगह पुलिस के पॉइंट लगे हुए हैं। बता दें कि जिस जगह लडक़े का किडनैप किया गया है उक्त जगह पर ग्राम पगढाल के पास चेकिंग पॉइंट लगा हुआ था । उसी के थोड़े नजदीक कुछ लोगों ने लडक़े को उठाकर गाड़ी में बैठ कर ले गए हैं । अब कहां ले गए हैं जिसकी जानकारी नहीं है, लेकिन लडक़े के परिवारजन हैं।

यह है पूरा मामला

सिवनी मालवा तहसील कार्यालय परिसर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक कार में सवार कुछ लोग आए और अचानक एक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में भरकर ले जाने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो आसपास के लोगों के द्वारा बनाया गया। साथ ही पूरी घटना की सूचना लोगों के द्वारा सिवनी मालवा थाने में भी दी गई। जिस पर सिवनीं मालवा पुलिस ने हरदा नर्मदापुरम मार्ग पर स्थित ग्राम पगढाल के आगे लगे एस एस टी पॉइंट पर सूचना दी तथा एस एस टी पॉइंट पर लगे सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों के द्वारा उक्त गाड़ी को रोक सिवनी मालवा थाने लाया गया। पता चला कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। खातेगांव के पास स्थित सतवास से आए कुछ समाज के लोग एक युवक को को उठाकर लेकर जा रहे थे उसका सिवनी मालवा की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर महिला के परिजनों के द्वारा उक्त युवक को उठाकर ले जाया जा रहा था। दोनों ही लोग शादीशुदा है । वहीं शिवपुर थाने में शिकायत भी परिजन ने की थी।

इनका कहना

महिला की शिवपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज थी जिसके चलते उक्त युवक सहित अन्य सभी को थाने लाया गया है। वहीं युवक को उठाकर ले जाने वाले वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई फरियादी नहीं आया है यदि कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
मामला शिवपुर थाने के अंतर्गत का है दोनों ही व्यक्ति शादीशुदा है ।
उषा मरावी
थाना प्रभारी
सिवनी मालवा

इनका कहना

उक्त महिला ने बताया की हम दोनों ही लोग अपनी मर्जी से गए थे इसलिए महिला की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । रही बात किडनैप की वह गलत है मामले की जांच की जा रही है ।

विवेक यादव
थाना प्रभारी
शिवपुर

Spread the love