प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नर्मदापुरम जिले में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 23 मार्च 2024 को महिला बाल विकास विभाग नर्मदापुरम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सर्किट हाउस से पर्यटन घाट तक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को एसडीएम नीता कोरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली के अंत में पर्यटन घाट पर मतदान करने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली।